'हमें आईपीएल के बाद ब्रेक चाहिए ही चाहिए', कोच रवि शास्त्री ने आईपीएल 2021 से पहले कही बड़ी बात

Updated: Fri, Feb 05 2021 16:31 IST
Image - Google Search

टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेल रही है और इसके तुरंत बाद भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल 2021 में भी भाग लेना है। अगर पिछले कुछ महीनों की बात करें तो भारतीय खिलाड़ी लगातार बायो-बबल में समय बिता रहे हैं। लेकिन अब भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री का मानना है कि भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल के तुरंत बाद कम से कम दो हफ्तों का ब्रेक चाहिए।

गौरतलब है कि आईपीएल 2020 के बाद, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लंबे दौरे के लिए चली गई और अब उस दौरे के बाद खिलाड़ियों के भारत में आने के एक सप्ताह बाद अब फिर से इंग्लैंड के भारत दौरे के लिए छह दिन खिलाड़ियों को क्वारंटीन करना पड़ा और अब टीम चेन्नई में 5 फरवरी से शुरू हुए पहला टेस्ट मैच खेल रही है

लगातार क्वारंटीन और बायो बबल में रहने से खिलाड़ियों की मानसिकता पर भी असर पड़ता है। इसलिए रवि शास्त्री ने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे सभी खिलाड़ियों को आईपीएल के बाद कम से कम दो सप्ताह का ब्रेक जरूर दें।

उन्होंने कहा, 'मेरा मानना ​​है कि आपको किसी समय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक की जरूरत होती है। इंग्लैंड सीरीज के बाद, खिलाड़ी आईपीएल में जाएंगे। आईपीएल के बाद कुछ हफ़्ते का ब्रेक होना ही चाहिए। क्योंकि इन बायो बबल्स में रहकर खिलाड़ियों की मानसिकता पर असर पड़ता है। इस सब के अंत में आप एक इंसान हैं।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें