OMG: कोहली सेना चैंपियंस ट्रॉफी में बनाएगी ये विराट रिकॉर्ड

Updated: Wed, May 31 2017 16:50 IST

31 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड की मेजबानी 1 जून से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में मौजूदा चैंपियन टीम इंडिया के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। इसके लिए भारत को अपने पहले दोनों मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी। 

अगर कोहली सेना 4 जून को पाकिस्तान, और 8 जून को श्रीलंका को हरा देती है तो टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी। इस समय यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के नाम हैं। कैरेबियाई टीम ने साल 2002, 2004 औऱ 2006 चैंपियंस ट्रॉफी को मिलाकर लगातार 7 मैचों में जीत हासिल की थी।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

जबकि भारतीय टीम 2009 और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी को मिलाकर अब तक लगातार 6 मैचों में जीत हासिल कर चुकी है। टीम इंडिया के लिए अच्छी बात यह है कि इस बार वेस्टइंडीज की टीम चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं है।    

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2009 में आखिरी ग्रुप मैच में वेस्टइंडीज को मात दी थी। इसके बाद 2013 में लीग राउंड में साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को हराया और फिर सेमीफाइनल में श्रीलंका हराया। फिर फाइनल में इंग्लैंड को हराकर चैंपियन बना। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा मैच जीतनें का रिकॉर्ड भी टीम इंडिया के नाम ही है। इस बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में अब तक भारत ने 24 मैच खेले हैं जिसमें 6 मैचों मे उसने जीत हासिल की है और 6 में हार। जबकि 3 मैचों का परिणाम नहीं निकला। 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें