जिम्बाब्वे दौरे पर ये खास रिकॉर्ड बना सकती है धोनी की सेना

Updated: Mon, Jun 06 2016 14:42 IST

6 जून, नई दिल्ली। आगामी 11 जून से भारतीय क्रिकेट टीम महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जिम्बाब्वे में जिम्बाब्वे के खिलाफ वन डे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में अगर धोनी की सेना मेजबान को 3-0 से रौंद देती है तो भारत जिम्बाब्वे में जिम्बाब्वे के खिलाफ क्लीन स्वीप की हैट्रिक लगा लेगा।

भारत ने जिम्बाब्वे में अभी तक पांच वन डे सीरीज खेली है जिसमें से 4 में जीत हासिल हुई और 1 सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा है। वह भी इसलिए की 1996/97 में भारत ने जिम्बाब्वे दौरे में सीरीज के दौरान केवल एक वन डे मैच खेला था जिसमें उसे हार मिली थी।

भारत ने साल 2013 में विराट कोहली की कप्तानी में जिम्बाब्वे का दौरा किया था और 5-0 से मेजबान टीम को क्लीन स्विप किया था। वहीं 2015 अंजिक्या रहाणे की कप्तानी में जिम्बाब्वे गई भारतीय टीम ने वन डे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्विप किया था। अगर भारत इस महीने होने वाली तीन वन डे मैचों की सीरीज के सारे मुकाबले जीत लेता है तो भारतीय टीम क्लिन स्विप की हैट्रिक लगा लेगा। 

सिलेक्टर्स ने धोनी की अगुआई में युवा टीम को जिम्बाब्वे भेजा है। टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके कैप्टन कूल धोनी के पास यह अच्छा मौका होगा कि वह जिम्बाब्वे को उसी के घर में मात देकर यह खास रिकॉर्ड अपने नाम करें। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें