Team India का Champions Trophy इतिहास में कैसा रहा है रिकॉर्ड, इस लिस्ट में है नंबर 1
Indian Cricket Team Record In ICC Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, जिसे पहले मिनी वर्ल्ड कप के नाम से भी जाना जाता था, ये क्रिकेट इतिहास के बड़े वनडे टूर्नामेंट में से एक है। 27 साल पहले इसकी शुरूआत हुई औऱ अब 19 फरवरी से इसका नौवां एडिशन शुरू होगा। टूर्नामेंट के इतिहास में भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है, आइए एक नजर डालते हैं।
भारत चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की सबसे सफल टीमों में शुमार है। भारत ने दो बार ट्रॉफी पर कब्जा किया है। 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप और 2013 में इंग्लैंड को हराकर भारत चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन बना। इसके अलावा भारत की टीम साल 2000 और 2017 में उपविजेता भी रही। भारत के अलावा सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दो बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जाता है।
जीत के हिसाब से भारत चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की सबसे सफल टीम है। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में 29 मैच खेले हैं, जिसमें 18 में जीत और 8 में हार मिली है, जबकि 3 बिना किसी परिणाम के खत्म हुए हैं। टीम का जीत प्रतिशत 69.23 रहा है, जो कि सबसे ज्यादा है।
इस टूर्नामेंट में भारतीय बल्लेबाजों का भी जलवा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों में दो भारत से हैं। शिखऱ धवन ने 10 पारी में 701 रन और सौरव गांगुली ने 11 पारी में 665 रन बनाए हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम में 12 साल का ट्रॉफी का सूखा खत्म करने उतरेगी। टूर्नामेंट का मेजबान पाकिस्तान है लेकिन भारत की टीम अपने मुकाबले दुबई में खेलेगी। भारत टूर्नामेंट में ग्रुप ए का हिस्सा हैं और अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ, 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ और 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी।