बीसीसीआई पर लगा कलंक, अपने खिलाड़ियों के साथ कर रही है ऐसी हरकत
28 अप्रैल,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वर्ल्ड की नंबर 1 टीम इंडिया के खिलाड़ियों को पिछले 6 महीने से मैच फीस नहीं मिली है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों को कमेटी और बीसीसीआई के बीच चल रही तनातनी का नुकसान टीम इंडिया के खिलाड़ियों को उठाना पड़ रहा है। पिछले 6 महीनों से कड़ी मेहनत रहे टीम इंडिया के खिलाड़ियों को ना ही उनकी मैच फीस मिली है और ना ही 1 करोड़ रूपए का इन्सेंटिव मिला है।
भारतीय टेस्ट टीम के एक खिलाड़ी ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि " आम तौर पर हमें एक महीने के भीतर या टेस्ट मैच के 15 दिनों के भीतर हमारी मैच फीस मिल जाती थी। लेकिन इस बार बहुत लंबा समय हो गया है। हम नहीं जानते कि इसके पीछे क्या वजह है, लेकिन ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
बीसीसीआई को टेस्ट खेलने वाले टीम इंडिया के हर खिलाड़ी को हर टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रूपए और बैंच पर बैठे खिलाड़ियों को प्रत्येक टेस्ट मैच के हिसाब से 7 लाख रूपए की फीस देनी है। इसके अलावा भारत की महिला क्रिकेट टीम को भी उनकी मैच फीस नहीं मिली है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हर खिलाड़ी को एक सीरीज खेलने के लिए एक लाख रूपए मिलते हैं।
आईपीएल शुरू होने से पहले भारतीय टीम ने सीजन 2016-17 में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 टेस्ट, 8 वनडे और 3 टी-20 मैच खेले थे।
बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि इस बार कई कारणों से देरी हुई है। इस बात को लेकर संशय बना हुआ है कि क्या आधिकारिक हस्ताक्षरकर्ता की अनुपस्थिति में बीसीसीआई के एक्टिंग सचिव अमिताभ चौधरी के पास चेक साइन करने की अधिकार है या नहीं। अभी तक यह साफ नहीं पो पाया है कि खिलाड़ी की फीस के चैक कौन साइन करेगा।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप