बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 से पहले भारतीय टीम ने दिल्ली के अरूण जेटली स्डेडियम में किया ऐसा बहादुरी वाला काम

Updated: Sat, Nov 02 2019 11:48 IST
twitter

2 नवंबर। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में 3 नवंबर को खेला जाएगा। अबतक दोनों टीमों के बीच 8 टी-20 मैच खेले गए हैं जिसमें 8 मैच भारतीय टीम ही जीतने में सफल रही है। 

आपको बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण के स्तर काफी खराब है जिसके कारण बांग्लादेश की टीम के खिलाड़ियों ने अरूण जेटली स्टेडियम में अभ्यास सत्र के दौरान वायु प्रदुषण से बचने के लिए मास्क लगाकर अभ्यास किया।

वहीं भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने बहादुरी दिखाते हुए दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में बिना मास्क अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया है। गौरतलब है कि दिवाली के बाद दिल्ली की हवा में प्रदुषण काफी मात्रा में बढ़ गया गया है। जिसके कारण बीसीसीआई पर दबान बनाया गया था कि दिल्ली में होने वाले टी-20 मैच को रद्द किया जाए। 

लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने एक बयान में कहा कि आखिरी समय में ऐसा फैसला नहीं लिया जा सकता है। वैसे गांगुली ने आगे कहा कि आने वाले समय में अब इन बातों का ख्याल रखा जाएगा और नंवबर के माह में कोई भी मैच दिल्ली में नहीं खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें