स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने हासिल किया अर्जुन पुरस्कार
नई दिल्ली, 31 जुलाई | खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने शुक्रवार को यहां भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को वर्ष 2014 के लिए अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया। बीते साल 29 अगस्त को खेल दिवस के अवसर पर अश्विन राष्ट्रपति प्रनब मुखर्जी के हाथों यह पुरस्कार हासिल नहीं कर सके थे। इस समय वह इंग्लैंड में वनडे सरीज खेलने में व्यस्त थे।
तमिलनाडु निवासी अश्विन को अब तक 25 टेस्ट मैचों में 125 और 99 वनडे मैचों में 139 विकेट हासिल किए हैं। टेस्ट मैचों में वह 1009 और वनडे मैचों में 657 रन बना चुके हैं। बीते साल अश्विन के अलावा खेलों के क्षेत्र में अर्जुन पुरस्कार पाने वालों में तीरंदाज अभिषेक वर्मा, एथलीट टिंटू लुका, गोल्फर अनिर्बान लाहिरी, शूटर हिना सिद्धू प्रमुख हैं।
(आईएएनएस)