आखिर कब होगी ऋषभ पंत की मैदान पर वापसी? सामने आई बड़ी खबर

Updated: Tue, Sep 09 2025 13:27 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत इस समय इंग्लैंड दौरे पर लगी अपनी चोट से उबर रहे हैं और उनकी मैदान पर पर वापसी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। क्रिकबज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार, पंत सीरीज़ के बाद कुछ दिन पहले ही स्वदेश लौटने से पहले कुछ समय के लिए इंग्लैंड में ही रुके थे।

अब उनके बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मेडिकल टीम की निगरानी में रिहैबिलिटेशन और रिकवरी प्रोटोकॉल से गुजरने की उम्मीद है। ऐसा माना जा रहा है कि 27 वर्षीय पंत भारत की अगली घरेलू सीरीज जोकि 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ होगी, के दौरान वापसी कर सकते हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट अहमदाबाद में और दूसरा दिल्ली में होगा, जहां पंत संभावित रूप से अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेल सकते हैं। पंत अपनी रिकवरी के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं और वो फैंस के साथ अपना हर अपडेट साझा कर रहे हैं। भारतीय टीम हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर करके लौटी है लेकिन अब उनका अगला लक्ष्य घरेलू सरज़मीं पर अपने वर्चस्व को फिर से स्थापित करना होगा क्योंकि भारतीय टीम का घरेलू सरज़मीं पर पिछले कुछ प्रदर्शन अच्छे नहीं रहे हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

सबसे निराशाजनक पल तब आया जब न्यूज़ीलैंड ने भारत को उसी के घर पर 3-0 से टेस्ट में वाइटवॉश कर दिया। ऐसे में शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम चाहेगी कि उस प्रदर्शन को भुलाकर वेस्टइंडीज के सामने सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया जाए। ऐसे में पंत की आक्रामक बल्लेबाज़ी और विश्वसनीय विकेटकीपिंग भारत के लिए अहम साबित हो सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें