वर्ल्ड कप 2019 से पहले भारत की टीम खेलेगी इतनी मैच, जानिए भारत का पूरा शेड्यूल

Updated: Wed, Jan 09 2019 12:40 IST
Twitter

9 जनवरी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज 12 जनवरी से शुरू होगी। भारत को 3 वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया से खेलने हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे के लिए जाएगी।

आपको बता दें कि 30 मई से वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है और वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम का शेड्यूल काफी टाइट है।

भारत का न्यूजीलैंड दौरा

ऑस्ट्रेलिया का दौरा खत्म होने के बाद भारत की टीम 24 फरवरी से 13 मार्च तक न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलने जाएगी। न्यूजीलैंड दौरा खत्म होने के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के दौरान पर आएगा।

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा 24 फरवरी से लेकर 13 मार्च तक चलेगा। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा जैसे ही खत्म होगा वैसे ही 23 मार्च से आईपीएल शुरू होगा जो तरकीबन 50 दिन तो चलेगा  ही।
ऐसे में वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले भारतीय टीम को केवल 10 दिन का समय रहेगा।

आईपीएल 2019

इस बार आईपीएल 23 मार्च से खेला जाएगा। आईपीएल कम से कम 50 दिन चलेगा। यानि भारत का शेड्यूल वर्ल्ड कप 2019 के पहले काफी व्यस्त रहने वाला है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें