VIDEO: एडिलेड में जायसवाल, जुरेल और कृष्णा ने ली Uber, स्टार्स को गाड़ी में बैठता देख हैरान हुआ ड्राइवर

Updated: Thu, Oct 23 2025 18:06 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया में चल रही वनडे सीरीज़ के दौरान भारतीय क्रिकेटरों की एक दिलचस्प घटना सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। एडिलेड में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल और तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा को हाल ही में Uber राइड लेते हुए देखा गया। इस दौरान का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें ड्राइवर भारतीय क्रिकेटरों को देखकर पूरी तरह दंग रह गया।

वीडियो में दिख रहा है कि ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल कार की पिछली सीट पर बैठे हैं, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा आगे की सीट पर ड्राइवर के बगल में नजर आ रहे हैं। ड्राइवर जैसे ही उन्हें पहचानता है, उसका चेहरा हैरानी से भर जाता है। वो कुछ क्षणों तक चुप रहता है और फिर मुस्कुराते हुए गाड़ी चलाने लगता है। ऐसा प्रतीत होता है कि तीनों खिलाड़ी जब अपनी मंज़िल पर पहुंचे, तब ड्राइवर ने उनसे थोड़ी बातचीत भी की।

ये वीडियो क्रिकेट फैंस के बीच खूब चर्चा में है। कई लोग इसे भारतीय खिलाड़ियों की सादगी और जमीन से जुड़े स्वभाव का उदाहरण बता रहे हैं। वहीं, कुछ फैंस मज़ाक में ये भी कह रहे हैं कि शायद ड्राइवर को यकीन ही नहीं हुआ होगा कि उसकी कार में भारत के उभरते क्रिकेट सितारे बैठे हैं। हालांकि जायसवाल, जुरेल और कृष्णा वर्तमान में भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ टीम का हिस्सा हैं, लेकिन अब तक उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है। ये हल्का-फुल्का किस्सा फैंस के लिए किसी सरप्राइज़ से कम नहीं रहा और ये मज़ेदार वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें