WATCH: इंडियन फैंस ने की बांग्लादेशी फैन के साथ बदसलूकी, मैस्कॉट शेर के उड़ाए चिथड़े

Updated: Sat, Oct 21 2023 16:43 IST
Image Source: Google

वर्ल्ड कप 2023 के 17वें मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत हासिल कर ली। इस मैच में विराट कोहली ने शतक लगाकर भारत की जीत को आसान बना दिया। वैसे इस मैच में बहुत रोमांचक पल देखने को मिले लेकिन इस मैच के खत्म होने के बाद एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने हर फैन को विचलित कर दिया है।

19 अक्टूबर को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान एक भयानक घटना देखने को मिली जिसमें बांग्लादेश के एक फैन, जिसका नाम शोएब अली है, जिसे 'टाइगर शोएब' के नाम से जाना जाता है, को भारतीय प्रशंसकों ने काफी परेशान किया और उसके साथ बदसलूकी भी की। सोशल मीडिया पर सामने आए इस घटना के वीडियो में, शोएब के टाइगर मैस्कॉट को भारतीय फैंस के एक ग्रुप ने फाड़ दिया था और उनका मजाक उड़ाते भी नजर आए।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और भारतीय फैंस की इस शर्मनाक हरकत को देखकर सभी क्रिकेट फैंस निराश हो गए हैं। हर क्रिकेट फैन इन कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।

वहीं आपको इस मैच के बारे में विस्तार से जानकारी दें तो टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए थे। बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने 66 तो तंजिद हसन ने 51 रनों की शानदार पारी खेली, तो महमूदुल्लाह ने 46 रनों का योगदान दिया। दूसरी ओर, भारत की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर व कुलदीप यादव भी 1-1 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे।

Also Read: Live Score

इसके बाद जब भारत बांग्लादेश से मिले 257 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसने इसे बड़े ही आसानी से 41.3 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। भारत के लिए विराट कोहली ने नाबाद 103 रनों की बेहतरीन पारी खेली, तो केएल राहुल 34 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा शुभमन गिल ने 53 और रोहित शर्मा ने 48 रनों को योगदान दिया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें