भारतीय तेज गेंदबाजों ने मेजबान टीम पर लगाया अंकुश, ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट पर 259 रन

Updated: Thu, Jan 29 2015 08:31 IST
Ashwin and Dhoni ()

मेलबर्न/नई दिल्ली, 26 दिसंबर (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया व भारत के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हो रहे चार मैचों की श्रृंखला के तीसरे मुकाबले का पहला दिन भारतीय टीम के नाम रहा। तेज गेंदबाज उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने बेहतरीन प्रदर्शन कर मेजबान टीम को काबू में रखा। ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाए। कप्तान स्टीवन स्मिथ 72 रन और ब्रैड हैडिन 23 रन बनाकर नाबाद रहे।

उमेश यादव ने डेविड वॉर्नर और जो बर्न्स के कीमती विकेट चटकाए। उन्होंने दिन की शुरुआत वार्नर को शून्य पर आउट कर की। उसके बाद करियर का पहला मैच खेल रहे जो बर्न्स को उन्होंने 13 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। मोहम्मद शमी ने भी दो विकेट झटके। शमी ने क्रिस रॉजर्स और शॉन मार्श को आउट किया। आर अश्विन को शेन वाटसन का विकेट मिला।

स्टीवन स्मिथ ने अच्छा फॉर्म जारी रखते हुए टेस्ट करियर का 10वां अर्धशतक लगाया। वे स्टंप्स तक 4 चौकों व 1 छक्के की मदद से 72 रन बनाकर नाबाद रहे। स्मिथ के अलावा शेन वाटसन ने 52, क्रिस रॉजर्स ने 57 व शॉन मार्श ने 32 रन बनाया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें