पाकिस्तान के खिलाफ जीत का जश्न भारतीय फिल्म सितारों ने कुछ इस अंदाज में मनाया

Updated: Mon, Jun 17 2019 17:16 IST
Twitter

17 जून। सलमान खान, अनिल कपूर, ऋषि कपूर और आयुष्मान खुराना समेत कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने इंग्लैंड में जारी विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई दी।

मैनचेस्टर में ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर हुए मैच में भारत ने डकवर्थ-लुइस नियम के आधार पर पाकिस्तान को 89 रनों से करारी शिकस्त दी। 

सेलेब्रिटीज ने भारत को मैच जीतने पर बधाई देते हुए ट्वीट कर ये कहा :

सलमान खान : टीम 'भारत' को 'भारत' की ओर से बधाई।

ऋषि कपूर : भारतीय टीम को दिल से बधाई। वर्ल्ड कप 2019 आपकी पहुंच में है।

अनिल कपूर : आज सबकी आंखें स्क्रीन से चिपकी हुई थीं। बेहतरीन मैच और शानदार जीत। रविवार अच्छा बीता। भारतीय टीम को बधाई।

आयुष्मान खुराना : भारतीय टीम की जय हो। हर मैच में आपकी प्रभुत्व आपके प्रयास और साहस के बारे में बताता है। हमारे नए हिंदुस्तान को सलाम। भारत बनाम पाकिस्तान।

मसाबा गुप्ता : शानदार जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई। पूरी शाम और कुछ नहीं बस गर्व महसूस हुआ। एक खिलाड़ी के रूप में और व्यक्तिगत तौर पर आपकी यात्रा शानदार और प्रेरक है।

रितेश देशमुख : अभिनंदन हिंदुस्तान।

ईशा गुप्ता : बहुत बढ़िया खेला बॉयज.. शुक्रिया।

निमरत कौर : शानदार जीत।

अदनान सामी : धमाका, भारत बनाम पाक।

वीर दास : भारतीय टीम को बधाई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें