सचिन तेंदुलकर ने किया खुलासा, वो इस पीढ़ी के किस गेंदबाज को खेलना करेंगे पसंद
क्रिकेट के मैदान के अंदर और बाहर अक्सर हमने ये बातें होती सुनी हैं कि अगर सचिन तेंदुलकर इस पीढ़ी में खेल रहे होते, तो वो किस गेंदबाज को खेलना पसंद करते और किस गेंदबाज के खिलाफ बल्लेबाजी करने से थोड़ा सा हिचकिचाते। वैसे तो हम ये भी बाते करते हैं कि अगर विराट कोहली 90 के दशक में खेलते, तो वो किस तरह से वसीम अकरम, ग्लेन मैक्ग्रा और वकार युनुस जैसे गेंदबाजों का सामना करते। मगर, हर पीढ़ी की क्रिकेट अलग होती है और समय के साथ-साथ हमें क्रिकेट के मैदान पर नए सुपरस्टार देखने को मिलते हैं। इसलिए इन सभी की आपस में तुलना करना गलत होगा।
1990 और 2000 के दशक में, जब महान सचिन तेंदुलकर अपनी बल्लेबाजी के शिखर पर थे, तो उन्होंने अपने दिनों में कई महान गेंदबाजों का सामना किया। लेकिन अगर मौजूदा दौर में सचिन तेंदुलकर को किसी एक गेंदबाज का सामना करने का विकल्प दिया जाए, तो वो कौन सा गेंदबाज होगा ? इस सवाल का जवाब खुद सचिन तेंदुलकर ने दिया है?
मास्टर-ब्लास्टर ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, "अगर मुझे इस पीढ़ी के एक गेंदबाज का सामना करना पड़े, तो वह राशिद खान होंगे। लगभग सभी ने उनकी गेंदबाजी के बारे में बहुत बात की है और मैंने भी उनकी गेंदबाजी देखी है। उनका सामना करना दिलचस्प होगा क्योंकि उनके पास गुगली, लेग स्पिन और टॉप स्पिन जैसी काफी भिन्नताएं हैं। सच में अगर मैं उनका सामना करता हूं तो बहुत मजा आने वाला है।"
तेंदुलकर ने शाम के समय बल्लेबाजी करने पर भी चर्चा की और उनका मानना था कि ऐसे गेंदबाजों को खेलना शाम के समय थोड़ा मुश्किल होता है।
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने कहा, “डे-नाइट वनडे मैचों के दौरान जब सूर्य अस्त हो रहा होता है, तो मैं उस समय भी खेल चुका हूं जब सिर्फ एक गेंद का इस्तेमाल किया जाता था। इसलिए बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल था क्योंकि गेंद रिवर्स होती थी।"