लाहौर में बजा भारत का राष्ट्रगान, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC से मांगा जवाब

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली, जब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के मैच के दौरान भारत का राष्ट्रगान कुछ सेकंड के लिए बज गया। इस घटना के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से इस गलती पर सफाई मांगी है।
शनिवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में जब दोनों टीमें अपने-अपने राष्ट्रगान के लिए लाइन में खड़ी थीं, तो अचानक स्टेडियम में भारत का राष्ट्रगान बजने लगा। हालांकि, यह सिर्फ कुछ सेकंड के लिए चला और फिर तुरंत बंद कर दिया गया, लेकिन इससे दर्शक हैरान रह गए।
PCB ने ICC को भेजा पत्र
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, PCB ने इस मामले पर ICC को पत्र लिखा है और जवाब मांगा है। PCB का कहना है कि "ICC को इस गलती की जिम्मेदारी लेनी होगी क्योंकि टूर्नामेंट के दौरान राष्ट्रगानों की प्लेलिस्ट ICC के अधिकारी ही संभालते हैं। जब भारत पाकिस्तान में खेल ही नहीं रहा है, तो उनका राष्ट्रगान प्लेलिस्ट में कैसे आ गया?"
गौरतलब है कि भारत ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था और उनकी सभी चैंपियंस ट्रॉफी मैच दुबई में आयोजित किए जा रहे हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई में हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा, जो पाकिस्तान के लिए करो या मरो का मैच होगा।
पहले भी हुआ विवाद
PCB इससे पहले भी ICC से शिकायत कर चुका है। पाकिस्तान ने यह मुद्दा उठाया था कि जब भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेला, तब प्रसारण के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लोगो में पाकिस्तान का नाम नहीं दिखाया गया था। इस पर ICC ने सफाई देते हुए कहा था कि यह तकनीकी गलती थी और आगे से ऐसा नहीं होगा।
अब देखना होगा कि ICC इस नई गलती पर क्या जवाब देता है और क्या PCB की शिकायतों पर कोई ठोस कार्रवाई होती है या नहीं।