आखिर क्यों टूटी शिखर धवन की शादी? गब्बर ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा, 'मैं फेल हो गया'

Updated: Sun, Mar 26 2023 08:54 IST
Image Source: Google

 

भारतीय टीम से बाहर चल रहे ओपनर शिखर धवन एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। आईपीएल 2023 में वो पंजाब किंग्स की कप्तानी करने वाले हैं और वो पंजाब को पहली ट्रॉफी दिलाने के लिए अपना पूरा जोर लगाते हुए दिखेंगे। हालांकि, आईपीएल से पहले उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने क्रिकेट से लेकर अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात की है। 

इस दौरान उन्होंने अपनी शादी को लेकर भी खुलकर बोला। शिखर धवन और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी तलाक लेने जा रहे हैं। धवन और आयशा की शादी साल 2012 में हुई थी। शादी के काफी साल तक दोनों काफी खुश दिखे लेकिन पिछले साल अचानक से ये खबर आई कि ये दोनों तलाक ले रहे हैं और इन दोनों के तलाक की खबर ने फैंस को एक बड़ा झटका दे दिया। तलाक की खबर के बाद से धवन ने अब पहली बार इस मुद्दे पर खुलकर बोला है और कहा है कि वो फेल हो गए हैं।

 

शिखर धवन ने आजतक को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'शादी के टूटने में मेरी गलती रही है। मैं फेल हुआ हूं। हमारे तलाक का केस अभी कोर्ट में है। मैं फेल इसलिए हुआ क्योंकि मुझे उस फील्ड का अंदाजा नहीं था। जब मैं प्यार पड़ा तो मैंने कुछ रेड फ्लैग्स होते हैं वो मैं देख नहीं पाया लेकिन अब अगर दोबारा ऐसा होगा तो मैं उन रेड फ्लैग्स को समझ लूंगा और उससे दूर ही रहूंगा।'

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

आगे बोलते हुए धवन ने कहा, 'ये शादी मेरे लिए एक बाउंसर था जो सीधे मेरे सिर पर जा लगी। अब गलती हो गई। गलती तो इंसान से ही होती है। गलती करके ही हम सीखते हैं और आगे मैं यंगस्टर्स को भी यही सलाह दूंगा कि किसी भी रिलेशनशिप में जाने से पहले अपने पार्टनर के साथ थोड़ा समय बिताएं। एक-दो साल साथ में रहकर देखें कि क्या आप दोनों के संस्कार मिलते हैं क्या आप पूरी जिंदगी साथ रह सकते हैं। अगर हां, तो ही आगे बढ़ें। मैंने अपने अनुभव से बहुत कुछ सीखा है और आगे चलकर यही काम आएगा।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें