पर्थ की दोनों पारियों में बोल्ड आउट होकर केएल राहुल ने गावस्कर की इस अनचाहे रिकॉर्ड की कर ली बराबरी
17 दिसंबर। मोहम्मद शमी (6/56) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के दम पर भारत ने यहां वाका मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 243 रनों पर आउट कर दिया। जिसके बाद भारत को 287 रनों का लक्ष्य मिला। देखें पूरा स्कोरकार्ड
अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी भारत की शुरूआत एक बार फिर खराब रही केएल राहुल पहली ही ओवर के चौथे गेंद पर मिचेल स्टार्क ने क्लिन बोल्ड कर भारत को पहला झटका दे दिया है। पुजारा भी आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं। भारत को 2 विकेट गिर गए हैं।
आपको बता दें कि पर्थ टेस्ट की दोनों पारियों में केएल राहुल बोल्ड आउट हुए। दोनों पारियों में बोल्ड आउट होकर केएल राहुल ने महान सुनील गावस्कर के एक अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
केएल राहुल 33 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और इस दौरान एक टेस्ट मैच की दोंनो पारियों में कुल 3 मौकों पर बोल्ड आउट हुए हैं। इस मामले में केएल राहुल ने सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली है। महान गावस्कर भी अपने टेस्ट करियर के दौरान 3 मौकों पर दोनों पारियों में बोल्ड आउट हुए हैं।