दूसरे टेस्ट मैच में भारत की टीम में इस बल्लेबाज की वापसी हुई निश्चित
10 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। केपटाउन टेस्ट मैच में भारत को 72 रन से हराकर साउथ अफ्रीकी टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1- 0 की बढ़त बनानें में सफल रही है। दूसरा टेस्ट मैच 13 जनवरी को सेंचुरियन में खेला जाएगा।
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सबसे बड़ी मुसीबत है बल्लेबाजों का ना चलना। ऐसे में कयास लग रहे हैं कि दूसरे टेस्ट मैच में खासकर केएल राहुल की वापसी और रहाणे की वापसी हो सकती है। क्रुणाल पांड्या की वाइफ बला की खूबसूरत है, देखकर दंग रह जाएगें PHOTOS
आगे जानें किस बल्लेबाज की वापसी हो सकती है, इस दिग्गज ने सुझाया जीत का मंत्र►
ऐसे में साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज फैनी डी विलियर्स ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले बयान देते हुए कहा है कि भारत के पास टेस्ट सीरीज में वापसी करने का अभी भी मौका है।
फैनी डी विलियर्स ने कहा कि भारत के ओपनर बल्लेबाज यदि रन बनानें में सफल रहे तो भारत के पास टेस्ट जीतने का सुनहरा मौका बन सकता है। गौरतलब है कि खासकर शिखर धवन बाउंसी पिच पर बेहद ही बेढ़ंग अंदाज में आउट हुए हैं।
उम्मीद की जा रही है कि दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल को शिखर धवन की जगह टीम में शामिल किया जाएगा। आपको बता दें कि 13 जनवरी को होने वाला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा।
खबर ये है कि सेंचुरियन की पिच भी तेज गेंदबाजी को ज्यादा मदद करने वाली है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि भारत के बल्लेबाज दूसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाजी का सामना किस तरह से कर पाएगें।