रोहित शर्मा का एक और धमाका, 150 रन बनाकर बतौर ओपनर रचा ऐसा बड़ा इतिहास

Updated: Sun, Oct 20 2019 10:54 IST
twitter

20 अक्टूबर। तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत के दिग्गज रहाणे ने अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक पूरा किया तो वहीं रोहित शर्मा ने अपने स्कोर को 150 रन से आगे ले जाने में सफल रहे हैं।

दोनों के बीच अबतक ये खबर लिखे जाने तक 251 से ज्यादा रनों की साझेदारी चौथे विकेट के लिए हो गई है। रहाणे ने 3 साल के बाद भारत में शतक जमाने का कमाल कर दिखाया है।

टेस्ट में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा शतक भारत के तरफ से जमाने वाले रहाणे दूसरे बल्लेबाज हैं। पूर्व कप्तान अजहर ने नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर में कुल 16 शतक जमाए थे। गौरतलब है कि रहाणे 115 रन बनाकर आउट हुए। भारत का चौथा विकेट गिरा।

16 टेस्ट मैच के बाद रहाणे ने भारत में शतक जमाने में सफलता पाई है। भारत में रहाणे का यह चौथा शतक है। वहींं दूसरी ओर रोहित शर्मा दनादन रन बना रहे हैं।

एक टेस्ट सीरीज में दो दफा 150 या उससे ज्यादा रनों का स्कोर बनानें वाले रोहित शर्मा भारत के पांचवें ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं। वीनू मांकड़, गावस्कर, सहवाग, और मुरली विजय ऐसा कारनामा टेस्ट सीरीज में कर चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें