जसप्रीत बुमराह का बड़ा खुलासा,ऐसे की खतरनाक यॉर्कर गेंद फेंकने में महारथ हासिल

Updated: Fri, Feb 15 2019 10:05 IST
Jasprit Bumrah (Twitter)

15 फरवरी,(CRICKETNMORE)। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुखग गेंदबाज हैं। बुमराह लिमिटेड ओवर क्रिकेट में अंतिम ओवरों में बेहतरीन यॉर्कर फेंकने के लिए जाने जाते हैं। 

बुमराह ने शानदार यॉर्कर डालनें का श्रेय शुरूआत दिनों में खेले गए टेनिस बॉल क्रिकेट को दिया है। 

बुमराह ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, “ बचपन में मैंने टेनिस गेंद से काफी क्रिकेट खेला और उसमें आप एक तरह की गेंद ही डाल सकते हैं। उसमें आप बाउंसर गेंद नहीं फेंक सकते। वहां आप सिर्फ एक गेंद की प्रैक्टिस कर सकते हैं। उस समय मैं मजे के लिए खेलता था। लेकिन बाद में जब आप प्रोफेशनल क्रिकेट खेलना शुरू करते हैं तो आपको उस गेंद की महत्वता पता चलता है।”

बुमराह ने आगे कहा, “ लेकिन मैच में इस गेंद को सहीं फेंकने के लिए मुझे अब भी काफी मेहनत करनी पड़ती है। इसके लिए मैं अभी घंटो प्रैक्टिस करता हूं ,जिससे मैं छोटी से छोटी चीज भी ठीक कर सकूं।”  

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई सीरीज मे बुमराह को आराम दिया गया था। वह इस साल इंग्लैंड की मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें