'मैं 29 साल का हूं 33 का नहीं', सिलेक्टर्स द्वारा इग्नोर किए जाने पर बोले जयदेव उनादकट

Updated: Sun, May 30 2021 23:48 IST
Cricket Image for Indian Pacer Jaydev Unadkat Talks About To Being Called Too Old (Image Source: Google)

29 वर्षीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने रणजी ट्रॉफी सीजन 2019-20 में शानदार प्रदर्शन किया था। जयदेव उनादकट ने 10 मैचों में 13.23 की औसत के साथ  67 विकेट लिए और अपनी टीम को पहला रणजी खिताब जीताने में मदद की। इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया में उनका सिलेक्शन नहीं हुआ।

चयनकर्ताओं द्वारा बार-बार नजरअंदाज किए जाने के बाद अब जयदेव उनादकट ने चुप्पी तोड़ी है। एक जाने माने वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू के दौरान जयदेव उनादकट ने कहा, 'यह निश्चित रूप से निराशाजनक है, विशेष रूप से एक बड़ा दल अभी दौरे के लिए जा रहा है, मैं उम्मीद कर रहा था कि अब मुझे मौका मिल जाएगा। लेकिन फिर से, मुझे नजरअंदाज किया गया।'

जयदेव उनादकट ने आगे कहा, 'मुझे इसके साथ ही अब समझौता करना होगा। टीम में सिलेक्ट होने के लिए मैं और क्या कर सकता हूं। मैं लोगों से पूछ सकता हूं कि मुझे क्यों नहीं चुना गया और शायद इसके कुछ कारण भी हैं। लेकिन मैं अपनी ओर से और क्या कर सकता हूं, वह कुछ ऐसा होगा जिस पर मैं अधिक ध्यान केंद्रित करूंगा। मैंने जो प्रदर्शन किया है, वह खुद बयां करता है और मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मैं ऐसा करता रहूं।'

बता दें कि पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज करसन घावरी, जो सौराष्ट्र के कोच भी थे उन्होंने बीते दिनों कहा था कि एक चयनकर्ता ने उनसे कहा है कि जयदेव उनादकट बुजुर्ग हो गए हैं इस वजह से उनका चयन नहीं हो रहा है। इसपर बोलते हुए जयदेव ने कहा, 'मुझे लगता है कि स्पष्ट रूप से ईमानदार होना उचित नहीं है। करसन घावरी से भी मेरी बात हुई थी और उस समय चयनकर्ताओं ने उनसे कहा था कि वह (उनादकट) 32-33 के हैं, जो मैं नहीं हूं।'

जयदेव उनादकट ने आगे कहा, 'मैं 29 साल का हूं, इसलिए शायद कोई गलतफहमी हो क्योंकि मैंने अपना टेस्ट डेब्यू बहुत पहले कर लिया था। लेकिन अगर ऐसा है भी, तो एक चीज जो मेरे खेल को साबित करेगी वह है मैदान पर मेरी फिटनेस। मैंने हाल ही में यो-यो टेस्ट भी पास किया है। इसलिए मुझे मेरी उम्र के आधार पर आंकना अनुचित है।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें