Birthday Special: गरीबी से लेकर करोड़ों का मालिक बनने की कहानी, उमेश यादव की जिद्द ने बदली उनकी किस्मत

Updated: Wed, Oct 25 2023 15:26 IST
Birthday Special: गरीबी से लेकर करोड़ों का मालिक बनने की कहानी, उमेश यादव की जिद्द ने बदली उनकी किस् (Image Source: Google)

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव आज यानि 25 अक्तूबर के दिन अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। 25 अक्टूबर 1987 को जन्मे उमेश को करोड़ों फैंस उनके खास दिन पर शुभकामनाएं और बधाई दे रहे हैं। आज उमेश के ना सिर्फ भारत बल्कि विदेश में भी करोड़ों चाहने वाले हैं लेकिन सभी का चहेता बनने का सफर इतना आसान नहीं था। आइए आपको उनके संघर्षों की कहानी बताते हैं।

उमेश के पिता कोयले की खदान में काम किया करते थे। उमेश का बचपन काफी गरीबी में बीता लेकिन उनके पिता का सपना था कि वो या तो पुलिस में भर्ती हों या आर्मी के जरिए देश की सेवा करें लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उनके पिता अपने बेटे को ज्यादा नहीं पढ़ा सके लेकिन उमेश की किस्मत में कुछ और ही लिखा था। उमेश पर शुरू से ही क्रिकेट का भूत सवार था और यही दीवानगी उन्हें आगे ले आई।

अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत में वो टेनिस बॉल से खेला करते थे लेकिन उनके सपने बड़े थे इसलिए उन्होंने टेनिस बॉल को छोड़कर लेदर बॉल का दामन थामा और प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया। उनकी तेज़ गेंदबाजी ने जल्द ही उन्हें विदर्भ के लिए खेलने का मौका दे दिया। उमेश ने काफी संघर्ष के बाद 2008 में रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया और पहली ही पारी में उन्होंने दिखा दिया कि वो लंबी रेस के घोड़े हैं।

Also Read: Live Score

मैच की पहली पारी में उमेश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 75 रन देकर 4 विकेट चटकाए। घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाकर वो सेलेक्टर्स की नजरों में आ गए और फिर जल्दी ही उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिल गया। आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए डेब्यू करने वाले उमेश को साल 2010 में भारतीय टीम का बुलावा आया  और उसके बाद जो हुआ वो इतिहास है। आज उमेश करोड़ों के मालिक हैं और ये शायद उनकी जिद्द, उनकी मेहनत और उनके माता पिता के आशीर्वाद का नतीजा है। फिलहाल उमेश टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन वो चाहेंगे कि घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके फिर से टीम इंडिया में वापसी करें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें