धोनी के शहर पहुंचे ज़हीर और पत्नी सागरिका, जब माथा टेकने रजरप्पा मंदिर पहुंचे तो उमड़ पड़ी फैंस की भीड़

Updated: Tue, Mar 09 2021 15:16 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ज़हीर खान आईपीएल 2021 से पहले अपनी पत्नी सागरिका घाटगे के साथ समय बिता रहे हैं। इसी दौरान ये स्टार कपल मंगलवार को बिना किसी को सूचना दिए झारखंड के रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिके मंदिर में पूजा के लिए पहुंचा।

इस बीच ज़हीर और सागरिका ने यहां करीब आधे घंटे तक पूजा- अर्चना की। ये कपल जैसे ही मंदिर परिसर में पहुंचा तो वहां मौजूद पंडित और श्रद्धालु हैरान रह गए कि देश के सेलिब्रिटी उनके मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे। ज़हीर खान और उनकी पत्नी सागरिका घाटगे सुबह करीब 8.30 बजे मंदिर पहुंचे थे।

इस जोड़ी ने करीब 15 मिनट तक मां भगवती की पूजा-अर्चना की। इस बीच उन्होंने स्थानीय पुजारी पोपेश पंडा की सहायता से पूजा-अर्चना कराई। इसके बाद दोनों ने मां छिन्नमस्तिका की आरती भी उतारी। 

मंदिर में समय बिताने के बाद इस कपल ने श्रद्धालुओं के साथ सेल्फी भी क्लिक कराई और कहा कि उन्हें यहां आकर काफी अच्छा लगा। ज़हीर ने इस दौरान ये भी बताया कि वो और उनकी पत्नी एक कार्यक्रम के चलते रांची आए हुए थे और इसी कारण अचानक से बिना किसी सूचना के वो मंदिर में मां के दर्शन करने चले आए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें