उमेश-भुवनेश्वर ने उड़ाई बांग्लादेशी बल्लेबाजी की धज्जियां, आठ ओवर में झटके 6 विकेट

Updated: Tue, May 30 2017 20:04 IST

30 मई, लंदन (CRICKETNMORE)। केनिंग्टन ओवल में टीम इंडिया द्वारा दिए गए 325 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम बुरी तरह ढेर हो गई। भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश के 6 बल्लेबाज सिर्फ 22 रन पर ही पवेलियन लौट गए। 

आज तमीम इकबाल बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। उनकी जगह इमरूल कईस और सौम्य सरकार की जोड़ी ने बांग्लादेशी पारी की शुरूआत की। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

इसके बाद उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार की जोड़ी ने मिलकर बांग्लादेश के बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा दी। दोनों ने अपने 4-4 ओवर में सिर्फ 11-11 रन दिए और तीन-तीन विकेट हासिल किए। जिसके चलते आठवें ओवर की तीसरी गेंद तक बांग्लादेश का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 22 रन ही बना सकी।

इस दौरान बांग्लादेश की टीम की तीन बल्लेबाज को खाता भी नहीं खोल पाए।  

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें