इंजमाम उल हक का टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर चौंकाने वाला बयान,बोले सिर्फ अपने लिए बनाते थे रन

Updated: Thu, Apr 23 2020 18:57 IST
IANS

लाहौर, 23 अप्रैल | पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का मानना है कि उनके समय में भारत और पाकिस्तान में अंतर यह था कि भारतीय बल्लेबाज अपने लिए रन बनाते थे, जबकि पाकिस्तानी बल्लेबाज अपनी टीम के लिए खेलते थे।

इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर रमीज राजा के साथ बात करते हुए कहा, "जब हम भारत के खिलाफ खेलते थे तब उनकी बल्लेबाजी कागजों पर हमसे ज्यादा मजबूत हुआ करती थी, लेकिन हमारी टीम के बल्लेबाज 30-40 रन भी बनाते थे वो टीम के लिए होते थे लेकिन भारतीय बल्लेबाज अगर 100 भी बनाते थे तो वह अपने लिए खेलते थे।"

उन्होंने कहा, "यह दोनों टीमों के बीच अंतर था।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें