ICC टी-20 रैंकिंग में रोहित और बुमराह के हाथ लगी निराशा, दोनों खिलाड़ी एक-एक स्थान नीचे फिसले

Updated: Wed, Mar 03 2021 22:41 IST
Jasprit Bumrah (Image Source: Google)

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बुधवार को जारी आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है।

रोहित बल्लेबाजों की सूची में 13वें से 14वें नंबर पर खिसक गए हैं जबकि बुमराह 15वें से 16वें नंबर पर लुढ़क गए हैं।

बुमराह और रोहित को इसलिए रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा है, क्योंकि न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाय रिचडर्सन ऊपर आ गए हैं। गुप्टिल तीन स्थानों की छलांग लगाकर 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि रिचर्डसन भारतीय गेंदबाज बुमराह को खिसकर 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

इस बीच, भारतीय कप्तान विराट कोहली छठे और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर कायम हैं। न्यूजीलैंड के डेवन कॉन्वे आठ मैचों के बाद ही 46 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर 17वें पायदान पर पहुंच गए हैं। आस्ट्रेलिया के आलरांडर मार्कस स्टोयनिस 77 नंबर ऊपर चढ़कर 110वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें