VIDEO: 'तीन दिन तक हम एक दूसरे से नहीं मिल सकते हैं', अक्षर पटेल ने बताया इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का प्लान

Updated: Sat, Jun 05 2021 21:00 IST
Image Source: Google

भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम 3 जून को साउथहैम्पटन पहुंची। इंग्लैंड रवाना होने से पहले सभी खिलाड़ी मुंबई में क्वारन्टीन थे।

भारतीय टीम सबसे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दो -दो हाथ करेगी और उसके बाद वो इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे।

हालांकि इसी बीच भारतीय टीम के साथ दौरे पर गए भारत के बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने कहा है कि इंग्लैंड जाने के बाद भी खिलाड़ी तीन दिन तक एक दूसरे से नहीं मिलेंगे और नाहीं अभ्यास करेंगे। सभी खिलाड़ियों को पहले तीन दिन तक क्वारन्टीन में रहना होगा।

बीसीसीआई ने हवाई यात्रा के दैरान भारतीय टीम की बनाई गई एक वीडियो को शेयर किया जिसमें इस स्पिनर ने कहा,"मैंने एक अच्छी नींद ली...वहां जाकर क्वारन्टीन में रहना है। हमसे यह कहा गया है कि हम तीन दिन तक एक दूसरे से नहीं मिलेंगे और उतने दिनों तक ही आइसोलेशन में रहेंगे।"

इस दौरे पर ना सिर्फ टीम इंडिया के खिलाड़ी बल्कि उनके परिवार वाले भी उन साथ गए हैं। इंग्लैंड की सरकार ने इस बात पर मुहर लगाई थी कि भारतीय खिलाड़ी है अपने साथ अपने परिवार वालों को लेकर वहां जा सकते हैं। गौरतलब है कि विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया 4 महीने तक रुकने वाली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें