ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के खिलाड़ी बनाएंगे ये 5 बड़े रिकॉर्ड

Updated: Sat, Sep 16 2017 16:54 IST

16 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत रविवार (17 सितंबर) को चेन्नई के एम.ए चिदंबरम में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच होगी। आईसीसी वनडे टीम रैकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया और तीसरे नंबर पर काबिज टीम इंडिया के बीच इस सीरीज में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। इस सीरीज में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। आइए जानते हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में टीम इंडिया के खिलाड़ियों की नजर किन रिकॉर्ड्स पर रहेगी। 

सबसे तेज 100 विकेट

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड बना सकते हैं। शमी ने अब तक खेले गए 49 मैचों में 91 विकेट हासिल किए हैं और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो वनडे मैचों में 9 विकेट हासिल करने होंगे। इस समय ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के नाम हैं। स्टार्क ने 52 वनडे मैचों में ये कारनामा किया था। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें 

 

पोटिंग से आगे निकलेंगे विराट

वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई के महान बल्लेबाज रिकी पोटिंग को पीछे छोड़ सकते हैं। इस समय 30 शतकों के साथ कोहली औऱ पोटिंग संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर काबिज हैं। अगर वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों में कोहली एक भी शतक मार देते हैं तो वह पोटिंग को पीछे छोड़ देंगे। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें  

 

 एमएस धोनी बनेंगे 10 हजारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी वनडे क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे कर सकते हैं। उन्हें ये आंकड़ा छूने के लिए 342 रनों की दरकार है। अगर धोनी ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो वह वनडे क्रिकेट के इतिहास में 10 हजार रन बनाने वाले भारत के चौथे और दुनिया के 11वें खिलाड़ी बन जाएंगे। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें 

 

 रोहित शर्मा 6 हजार रन करेंगे पूरे

हिटमैन के नाम से मशहूर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अपने 6 हजार वनडे रन पूरे कर सकते हैं। इस आंकड़े को छूने से वह अभी 263 रन दूर है। अगर रोहित इसमें कामयाब होते हैं तो वह 6000 वनडे रन बनाने वाले भारत के नौंवे खिलाड़ी बन जाएंगे। 

 

 युवराज सिंह को पीछे छोड़ेंगे विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में सिर्फ 23 रन बनाते ही विराट कोहली भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में युवराज सिंह को पीछे छोड़ देंगे। युवराज सिंह के  301 वनडे मैचों में 36.47 की औसत से 8609 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली 194 मैचों में 55.75 की औसत 8587 रन बना चुके हैं और युवी से सिर्फ 22 रन पीछे हैं।


(सौरभ शर्मा / CRICKETNMORE)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें