SRH से हुई ब्रायन लारा की छुट्टी, ऑरेंज आर्मी के नए कोच बने डेनियल विटोरी

Updated: Mon, Aug 07 2023 16:31 IST
Image Source: Google

इंडियन प्रीमियर लीग 2023, ऑरेंज आर्मी यानी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बेहद खराब रहा यही वजह है अब फ्रेंचाइजी में बड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल, आईपीएल 2024 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने हेड कोच को बदलने का फैसला किया है। जी हां, ऑरेंज आर्मी से ब्रायन लारा की छुट्टी हो चुकी है और SRH ने उनकी रिप्लेसमेंट के नाम की भी घोषणा कर दी है।

हैदराबाद की टीम ने नए हेड कोच के तौर पर न्यूजीलैंड के पूर्व महान गेंदबाज डेनियल विटोरी को अपनी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाया है। इस बड़े बदलाव की जानकारी खुद SRH ने दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए लिखा, 'ब्रायन लारा के साथ हमारा 2 साल का जुड़ाव (कॉन्ट्रैक्ट) खत्म हो रहा है और हम उन्हें अलविदा कह रहे हैं। सनराइजर्स के लिए योगदान के लिए धन्यवाद। हम आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।'

इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने एक और ट्वीट किया और यह जानकारी दी कि अब ऑरेंज आर्मी के नए कोच डेनियल विटोरी होंगे। बता दें कि ब्रायन लारा 2 साल तक हैदराबाद की फ्रेंचाइजी के साथ थे। वहीं डेनियल विटोरी 2014 से 2018 तक आईपीएल में बतौर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हेड कोच के तौर पर काम कर चुके हैं। विटोरी की मौजूदगी में आरसीबी ने साल 2015 में प्लेऑफ तक का सफर तय किया था, वहीं साल 2016 में टीम ने फाइनल खेला था। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2023 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। सितारों से सजी SRH की टीम ने बीते सीजन 14 मुकाबलों में से सिर्फ 4 मैच ही जीते और पॉइंट्स टेबल पर 10वें यानी आखिरी पायदान पर टूर्नामेंट को खत्म किया। यही वजह है अब सनराइजर्स की टीम में यह बड़ा बदलाव देखने को मिला है। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि एसआरएच की टीम आगामी आईपीएल में कैसा प्रदर्शन करती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें