हरमनप्रीत कौर ने पचासा ठोककर भी बनाए 2 खराब World Record, बाबर आजम और केन विलियमसन को छोड़ा पीछे

Updated: Mon, Oct 14 2024 10:54 IST
Image Source: Twitter

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने रविवार (13 अक्टूबर) को  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में 47 गेंदों में छह चौकों की मदद से नाबाद 54 रन की पारी खेली। बता दें कि इस मुकाबले में भारत को 9 रन से हार का सामना करना पड़ा।   इस अर्धशतकीय पारी के बावजूद हरमनप्रीत के नाम कुछ खराब वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गए। 

केन विलियमसन औऱ बाबर आजम को पीछे छोड़ा

बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल (महिला और पुरुष) में हार में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। हरमनप्रीत का यह सातवां पचास प्लस स्कोर है, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा है। इस लिस्ट में उन्होंने केन विलियमसन और बाबर आजम को पीछे छोड़ा, जिनके नाम बतौर कप्तान हार में छह-छह पचास प्लस स्कोर दर्ज हैं।

हार में सबसे ज्यादा रन

बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल (महिला और पुरुष) में हार में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी हरमनप्रीत के नाम दर्ज हो गया है। हरमनप्रीत के अब 1171 रन हो गए हैं, उन्होंने चमारी अट्टापट्टू को पीछे छोड़ा, जिन्होंने बतौर कप्तान हार में 1147 रन बनाए हैं। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के साथ ही भारत की सेमीफाइनल की राह काफी मुश्किल हो गई है। अगर सोमवार (14 अक्टूबर) को होने वाले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा देती है, तो ही भारत की नॉकआउट राउंड में जाने की उम्मीद है। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट गवाकर 151 रन बनाए। इसके जवाब में भारत की टीम 9 विकेट गवाकर 142 रन तक ही पहुंच पाई। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें