कप्तान कोहली बनाएंगे विराट रिकॉर्ड, जो एमएस धोनी भी नहीं बना पाए

Updated: Tue, Jan 31 2017 15:38 IST
कप्तान कोहली बनाएंगे विराट रिकॉर्ड, जो एमएस धोनी भी नहीं बना पाए ()

31 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलौर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाली तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली एक बड़ा इतिहास रच सकते हैं।  कोहली इस मुकाबले में ऐसा रिकॉर्ड बना सकते हैं जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कोई भी कप्तान नहीं बना पाया है। 

इस समय तीन टी20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है और बुधवार को बेंगलौर में होने वाले मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम सीरीज पर भी कब्जा कर लेगी। 

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया टी-20 टीम को मिला नया कप्तान, श्रीलंका दौरे पर संभालेंगे जिम्मेदारी

पहले विराट की कप्तानी में भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-0 से जीत हासिल की। अचानक धोनी द्वारा वन डे और टी-20 की कप्तानी छोड़ने के बाद लिमिटेड ओवर टीम की जिम्मेदारी भी कोहली के कंधे पर आई। इसके बाद कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने वन डे सीरीज पर कब्जा किया। अब बुधवार को टी-20 सीरीज का आखिरी मैच हैं औऱ अगर इसमें भारत जीत हासिल कर लेता है तो  विराट कोहली पहले ऐसे भारतीय कप्तान बन जाएंगे जिसने कप्तान के तौर पर लगातार अपनी पहली वनडे और टी-20 सीरीज में जीत दर्ज की।

भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी भी यह रिकॉर्ड नहीं बना पाए थे। 2007 में टी-20 टीम की कप्तानी मिलने के बाद धोनी ने भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया। इसके बाद धोनी के कंधों पर वन डे टीम का भी वजन डाला गया। सितम्बर 2007 में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आई लेकिन भारत धोनीकी कप्तानी में वो सात मैचों की वनडे सीरीज 2-4 से हार गया था।

बड़ा खुलासा: वेटर ने सुधारी थी ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन की बल्लेबाजी, जरूर जानें

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें