टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने लगवाया कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज ,फैंस के लिए लिखा खास मैसेज

Updated: Mon, May 10 2021 15:54 IST
Image Source: Twitter

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को घोषणा की कि उन्होंने कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ले ली है । कोहली ने साथ ही अपने फैंस से भी जल्द से जल्द टीका लगवाने का आग्रह किया। 32 साल के कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर वैक्सीन लेते हुए खुद की एक तस्वीर पोस्ट की। कोहली ने कहानी में लिखा, जितनी जल्दी हो सके आप टीकाकरण करा लें। सुरक्षित रहें।

इससे पहले, कोहली और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा ने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से उत्पन्न संकट से निपटने में लोगों की मदद के लिए एक धन उगाही अभियान शुरू किया है।

इस जोड़ी ने अभियान के लिए क्राउड-फंडिंग प्लेटफॉर्म केतो के साथ मिलकर पूरी तरह से काम किया है और इस पहल के लिए 2 करोड़ रुपये का दान दिया है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान कोहली अभी कुछ दिनों पहले तक आईपीएल में खेल रहे थे लेकिन जैव बुलबुले के भीतर आए कोविड -19 मामलों के कारण आईपीएल को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें