वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार है भारतीय टीम: स्टीव वॉ
मेलबर्न, 27 फरवरी | आस्ट्रेलिया को 1999 में वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान स्टीव वॉ का मानना है कि अगले माह से शुरू हो रहे टी-20 विश्व कप की प्रबल दावेदार मेजबान भारतीय टीम है।
वॉ का मानना है कि भारतीय टीम को घर में खेलने का फायदा मिलेगा। वॉ के हवाले से लिखा है, "आस्ट्रेलिया के जीतने की संभावना है लेकिन इस समय भारत के जीतने की संभावना ज्यादा है। उपमहाद्वीप की टीमें भारत में स्पिन की मददगार पिचों पर एक कदम आगे रहेंगी। भारत जीत की प्रबल दावेदार है लेकिन कुछ भी हो सकता है।"
उन्होंने कहा, "अगर बड़े मैच में आप बढ़त ले लेते हैं और आपके कुछ खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर देते हैं तो टी-20 में कुछ भी संभव है।" वॉ ने मौजूदा आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ की तारीफ करते हुए कहा है कि वह काफी शानदार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "स्मिथ काफी अच्छी कप्तानी कर रहे हैं। युवा उनकी तरह खेलना चाहते हैं। वह उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। पिछले एक साल में उन्होंने कोई भी गलत कदम नहीं उठाया है।"
एजेंसी