न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानिए किस तारीख को होगा !
8 जनवरी। श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के खत्म होने के बाद भारतीय चयनकर्ता न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन करेंगे। मीडिया में आई रिपोर्ट्स की मानें तो 12 जनवरी को भारतीय टीम का ऐलान न्यूजीलैंड दौरे के लिए किया जा सकता है। इस बार भी भारतीय टीम का चयन एमसएसके प्रसाद की निगरानी में होगा।
खबर है कि हार्दिक पांड्या छोटे फॉर्मेंट में टीम इंडिया का हिस्सा न्यूजीलैंड दौरे पर होंगे। वहीं पृथ्वी शॉ चोटिल होने के कारण न्यूजीलैंड दौरे पर उनका चयन नहीं होगा। हार्दिक पांड्या के टीम में आने से शिवम दुबे को भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
भारतीय टीम पहले टी-20 सीरीज खेलेगी इसके बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज न्यूजीलैंड में खेलेगी।
गौरतलब है कि भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज का आगाज 24 जनवरी से होने वाला है। भारत की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर 5 टी-20 के साथ - साथ 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलेगी।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज 24 जनवरी से 2 फरवरी के बीच खेला जाएगा। इस समय भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही है। श्रीलंका के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत आएगी और 3 वनडे मैच खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना होगी।