अफ्रीका सीरीज में इंडिया के वापसी की संभावना सिर्फ 30 प्रतिशत - सहवाग

Updated: Fri, Jan 12 2018 09:17 IST

12 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। केपटाउन में मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम दूसरे टेस्ट मैच से मजबूत से वापसी के इरादे से उतरेगी। लेकिन पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की वापसी की संभावना बहुत कम है। वीरू ने कहा है कि सीरीज में कोहली एंड कंपनी के पलटवार की संभावना 30 प्रतिशत ही है। 

भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

नजफगढ़ के नवाब के नाम से मशहूर सहवाग ने इंडिया टीवी से बातचीत में कहा “ सीरीज में टीम इंडिया के वापसी की संभावना सिर्फ 30 प्रतिशत है। यह अब बहुत मुश्किल हो चुका है। साथ ही इंडियन टीम मैनेजमेंट को देखना होगा कि सेंचुरियन की परिस्थितियों में रविचंद्रन अश्विन की प्लेइंग इलेवन में जगह बनेगी या नही।“

 

उन्होंने अंजिक्या रहाणे का समर्थन करते हुए उन्हें दूसरे टेस्ट मैच में मौका देने की वकालत की है। 

वीरू ने कहा “भारत को अंजिक्या रहाणे के रूप में एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ दूसरे टेस्ट मैच में उतरना होगा। उन्हें चार स्पेशलिस्ट गेंदबाजों के साथ जाने की भी कोशिश करनी चाहिए। अगर टीम इंडिया को जीत हासिल करनी है तो विराट और रोहित को इसमें अहम रोल निभाना होगा। 

भारत औऱ साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच में 13 फरवरी से सेंचुरियन में खेला जाएगा। 


Saurabh

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें