टीम इंडिया ने सिडनी टेस्ट में ऐसे दी सचिन तेंदुलकर के कोच रमाकांत आचरेकर को श्रद्धांजलि

Updated: Thu, Jan 03 2019 05:53 IST
Twitter

3 जनवरी,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 

इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अपने हाथ में काली पट्टी बांधी हुई थी। खिलाड़ियों ने यह काली पट्टी बांधकर दिग्गज कोच रमाकांत आचरेकर को श्रद्धांजलि दी।जिनका बीती शाम मुंबई में 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। 

रमाकांत आचरेकर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के कोच थे। आचरेकर लंबे समय से बीमार चल रहे थे और 2013 में स्ट्रोक के बाद से वह चलने-फिरने में असमर्थ थे। 

मुंबई के शिवाजी पार्क में स्थित आचरेकर अकादमी में ही रमाकांत आचरेकर के मार्गदर्शन में सचिन ने क्रिकेट के गुर सीखे। सचिन के अलावा, इस अकादमी से विनोद कांबली, प्रवीण आमरे, अजीत अगरकर और रमेश पोवार जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी निकले।

कोच आचरेकर ने ही सचिन को 11 साल की उम्र में बांद्रा स्थित न्यू इंग्लिश हाई स्कूल से शारदाश्रम विद्या मंदिर स्कूल में जाने का सुझाव दिया ताकि वह क्रिकेट को अधिक समय दे पाएं। उन्हें कोचिंग के लिए 1990 में प्रतिष्ठित द्रोणाचार्य पुरस्कार और 2010 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें