जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 में भी जीत का सिलसिला कायम रखना चाहेगा भारत

Updated: Thu, Jul 16 2015 14:10 IST

हरारे, 16 जुलाई (CRICKETNMORE)| जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब टी-20 सीरीज में भी अपना दबदबा बरकरार करने के ईरादे से मैदान पर उतरेगी। भारत और जिम्बाब्वे के बीच दो मैचों की अंतर्राष्ट्रीय टी-20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम को जिम्बाब्वे दौरे से पहले अभ्यास और जिम्बाब्वे की परिस्थितियों के अनुकूल ढलने का ज्यादा समय तो नहीं मिला, लेकिन भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में शानदार खेल दिखाकर अपना दबदबा कायम रखा। भारत ने तीन मैचों की अंतर्राष्ट्रीय वनडे सीरीज के पहले मैच में चार रनों से, दूसरा मैच 62 रनों से और तीसरा मैच 83 रनों से जीता।

दूसरी ओर पहले मैच में भारत को कड़ी टक्कर देने वाली जिम्बाब्वे की टीम भले वनडे सीरीज हार गई लेकिन भारत को पूरे टूर्नामेंट में कड़ी टक्कर दी। भारत के लिए अच्छी बात यह रही कि उसके अहम बल्लेबाज रहाणे, अंबाती रायडू, केदार जाधव और मुरली विजय रन बनाने में सफल रहे, वहीं हरफनमौला स्टुअर्ट बिन्नी, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल और दिग्गज हरभजन सिंह अहम समय पर विकेट निकालने में सफल रहे।

पहले वनडे में शतक लगाने वाले रायडू के चोटिल होकर बाहर जाने के बाद उनके स्थान पर आए मनीष पांडेय ने भी अपने डेब्यु मैच में 71 रनों की शानदार पारी खेली और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।

रहाणे और मुरली पर जहां टी-20 अपनी काबिलियत साबित करने का अच्छा मौका है, वहीं वनडे सीरीज में खास करने में असमर्थ रहे रोबिन उथप्पा से काफी उम्मीदें हैं।

यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से खेला जाएगा।

टीमें :

भारत - अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोबिन उथप्पा, मुरली विजय, स्टुअर्ट बिन्नी, मनोज तिवारी, हरभजन सिंह, केदार जाधव, धवल कुलकर्णी, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडेय, अक्षर पटेल, संदीप शर्मा, संजू सैमसन, मोहित शर्मा।

जिम्बाब्वे: एल्टन चिगुंबरा (कप्तान), रेगिस चकाब्वा, चामू चिभाभा, ग्रीम क्रेमर, नेविले माद्जिवा, हैमिल्टन मसाकाद्जा, रिचमंड मुतुंबमी (विकेटकीपर), तिनाशे पनंयागारा, सिकंदर रजा, डोनाल्ड तिरिपानो, प्रॉस्पर उत्सेया, ब्रायन विटोरी, मैल्कम वॉलर, सीन विलियम्स।

 

 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें