आखिरी दो वन डे और पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम का एलान

Updated: Mon, Oct 19 2015 11:09 IST

19 अक्टूबर, मुंबई (CRICKETNMORE) । भारत दौरे पर आई साउथ अफ्रीका के खिलाफ बचे दो वन डे मैचों और टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों  के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। वन डे टीम में उमेश यादव की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज श्रीनाथ अरविंद को टीम में शामिल किया गया है। अरविंद ने इसी महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। पहले वन डे मैच में चोटिल हुए अश्विन को आखिरी दो मैचों में आराम दिया गया है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने टीम में शामिल किया गया है जो टीम से बाहर चल रहे थे। उन्हें हरभजन सिंह की जगह टीम में शामिल किया गया है। 

पांच मैचों की वन डे सीरीज में इस समय साउथ अफ्रीका 2-1 से आगे चल रही।

भारत औऱ साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 5 नवंबर को मोहाली में खेला जाए। इसके बाद दूसरा टेस्ट बेंगलुरू, तीसरा टेस्ट नागपुर औऱ आखिरी टेस्ट मैच 3 दिसंबर को दिल्ली में खेला जाएगा

टीमें इस प्रकार है 

भारत वनडे टीम: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, सुरेश रैना, अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, अमित मिश्रा, मोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, श्रीनाथ अरविंद, स्टुअर्ट बिन्नी, अंबाती रायुडू , गुरकीरत मान।

भारत को टेस्ट टीम (पहले दो टेस्ट): विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव , केएल राहुल, स्टुअर्ट बिन्नी, वरुण आरोन, ईशांत शर्मा।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें