अंडर-19 एशिया कप के लिए हुआ टीम का ऐलान, वैभव सूर्यवंशी नहीं इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में आने वाले एसीसी मेन्स अंडर-19 एशिया कप के लिए इंडिया की अंडर-19 टीम की घोषणा कर दी है। स्टार बैट्समैन आयुष म्हात्रे को टीम का कैप्टन बनाया गया है, साथ ही वैभव सूर्यवंशी, युवराज गोहिल और वेदांत त्रिवेदी जैसे खिलाड़ियों को भी इस टूर्नामेंट के लिए चुनी गई टीम में शामिल किया गया है।
विहान मल्होत्रा को टीम का वाइस कैप्टन बनाया गया है। हालांकि, कुछ लोगों का मानना था कि 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को टीम का उप कप्तान बनाया जाना चाहिए था लेकिन सेलेक्टर्स का मानना कुछ और ही था। हालांकि, शानदार फॉर्म में चल रहे वैभव सूर्यवंशी से इस टूर्नामेंट में भी बल्ले से रनों की बौछार की उम्मीद होगी, साथ ही कप्तान आयुष म्हात्रे ने भी पिछले कुछ समय में अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी हैं और वो भी लाइमलाइट में होंगे।
एशिया कप के लिए इंडिया अंडर-19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलन ए. पटेल, नमन पुष्पक, डी. दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह*, उद्धव मोहन, एरॉन जॉर्ज।
Also Read: LIVE Cricket Score
स्टैंडबाय प्लेयर्स: राहुल कुमार, हेमचूडेशन जे, बी.के. किशोर, आदित्य रावत।