VIDEO: टीम इंडिया ने फिर से जीत ली दुनिया, ब्लाइंड टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय महिला टीम तिरंगा लेकर मैदान में दौड़ी

Updated: Sun, Nov 23 2025 18:47 IST
Image Source: Google

भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने फाइनल में नेपाल को 7 विकेट से हराकर पहला महिला टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट फॉर द ब्लाइंड जीत लिया है। 115 रन के टारगेट का पीछा करते हुए, इंडिया ने 13 ओवर से भी कम समय में ये लक्ष्य हासिल कर लिया और पहला टाइटल अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद, एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें विमेन इन ब्लू भारतीय तिरंगा लेकर मैदान में दौड़ती हुई नजर आ रही है।

इस मैच में इंडिया का दबदबा इतना था कि उनके विरोधी अपनी पारी में सिर्फ एक बाउंड्री लगा पाए। उसके बाद ये चेज़ भी भारत के लिए बहुत आसान था क्योंकि इंडिया ने 47 गेंद बाकी रहते सिर्फ 12.1 ओवर में टारगेट पार कर लिया।  ये टी-20 टूर्नामेंट, जिसमें भारत, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और USA समेत छह टीमें शामिल थीं, 11 नवंबर को नई दिल्ली में शुरू हुआ। बेंगलुरु में कुछ मैचों के बाद, नॉकआउट स्टेज कोलंबो, श्रीलंका में शिफ्ट हो गए।

कोलंबो में खेले गए खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला करते हुए भारत ने नेपाल को 20 ओवर में 114/5 रन पर रोक दिया। नेपाल ने 2.2 ओवर में कप्तान बिनीता पुन का विकेट गंवाया। बिनीता 9 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद मीनाक्षी चौधरी ने सुषमा तमांग के साथ दूसरे विकेट के लिए 15 रन जोड़े। मीनाक्षी चौधरी टीम के खाते में 8 रन जोड़कर पवेलियन लौटीं। टीम ने 30 के स्कोर पर सुषमा (6) का विकेट भी गंवा दिया था। यहां से बिमला रानी ने सरिता घिमिरे के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन जुटाते हुए टीम को संभाला। बिमला 26 गेंदों में इतने ही रन बनाकर आउट हुईं, जबकि सरिता ने 38 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाए। भारत की तरफ से बी1 जमुना रानी टुडू और बी1 अनु कुमारी ने 1-1 विकेट हासिल किया।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में भारत ने 12.1 ओवरों में मुकाबला अपने नाम करते हुए खिताब जीता। भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। इस टीम ने 5 के स्कोर पर बी2 अनेका देवी (2) का विकेट गंवा दिया था। यहां से बी1 करुणा ने कप्तान बी3 दीपिका के साथ दूसरे विकेट के लिए 28 रन जुटाते हुए टीम को संभाला। दीपिका 6 रन बनाकर आउट हुईं। करुणा ने बी3 फुला सरेन के साथ तीसरे विकेट के लिए 51 रन जुटाते हुए भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। करुणा 27 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुईं। यहां से फुला सरेन ने बी2 बसंती हांसदा के साथ अटूट साझेदारी करते हुए भारत को आसान जीत दिलाई। इसके जवाब में भारत ने 12.1 ओवरों में मुकाबला अपने नाम करते हुए खिताब जीता। भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। इस टीम ने 5 के स्कोर पर बी2 अनेका देवी (2) का विकेट गंवा दिया था। यहां से बी1 करुणा ने कप्तान बी3 दीपिका के साथ दूसरे विकेट के लिए 28 रन जुटाते हुए टीम को संभाला। दीपिका 6 रन बनाकर आउट हुईं।

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें