भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 9 विकेट से हराया

Updated: Fri, Feb 26 2016 15:36 IST

रांची, 26 फरवरी | भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने झारखंड क्रिकेट संघ स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए तीन टी-20 मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में श्रीलंका को नौ विकेट से हरा दिया। इसके साथ भारत ने यह सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। श्रीलंका की टीम 20 ओवर में नौ विकेट गवांकर केवल 89 रन ही बना पाई। भारत ने यह लक्ष्य केवल 13.5 ओवर में एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

श्रीलंका की ओर से इशानी कौशल्या (नाबाद 25), जयानांगनी (21) और अमा कंचाना (17) ने रन बनाए, जबकि प्रसादिनी वीराकोड़ी (3), हंसिमा करुनार्थाने (1), निशिका डी सिल्वा (1) और सुगंदिका कुमारी (4) दहाई तक भी नहीं पहुंच सकीं। सलामी बल्लेबाज जयानांगनी और हंसिका ने तीसरे विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी दी। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला रुका नहीं। हालांकि, कौशल्या और कंचना ने आठवें विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी देते हुए टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाईं।

भारत की ओर से एकता बिष्ट ने तीन विकेट चटकाए, जबकि अनुजा पाटिल ने दो और दीप्ति शर्मा ने एक विकेट हासिल किया। श्रीलंका की बल्लेबाज कंचाना रन आउट हुईं। एकता बिष्ट ने केवल 17 रन देकर तीन विकेट चटके।

छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बहुत ही शानदार बल्लेबाज की। मात्र तीन बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। वैल्लास्वामी वनीथा (34), स्मृती मंथाना (नाबाद 43) और वेदा कृष्णा कृष्णमूर्ति (नाबाद 13) रन बनाए। सलामी बल्लेबाज वनीथा ने मंथाना के साथ पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी दी। दूसरे विकेट लिए मंथाना और कृष्णमूर्ति ने 27 रनों की साझेदारी देकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

श्रीलंका की ओर से जयानांगनी ने 19 रन देकर एक विकेट हासिल किया। इस जीत के साथ ही भारत ने यह श्रृंखला 3-0 से जीत कर श्रीलंका का सफाया कर दिया। इससे पहले भारत ने श्रीलंका को एकदिवसीय श्रृंखला में भी 3-0 से मात दी थी।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें