वूमेंस T20 WC 2024 में डिफेंडिंग चैंपियन AUS को लेकर बोली हरमनप्रीत, कहा- हम उन्हें किसी भी दिन.....

Updated: Tue, Sep 24 2024 22:22 IST
Image Source: Google

आईसीसी वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Womens T20 World Cup 2024) की शुरुआत 3 अक्टूबर से हो रही है और इसका फाइनल 20 अक्टूबर में खेला जाएगा। इस मेगा इवेंट की मेजबानी UAE कर रहा है। वहीं टीम इंडिया अपना पहला मैच 4 अक्टूबर को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलेगी। टीम इंडिया ने अभी तक एक भी बार टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है। 

टीम इंडिया ने वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2020 के फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। टी20 वर्ल्ड कप जीतने की बात कर तो वो सबसे सफल टीम है। उन्होंने 6 बार ट्रॉफी उठाई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम को लेकर टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हम उन्हें किसी भी दिन मात दे सकते है। ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया की वर्ल्ड कप 2024 में भिंडत 13 अक्टूबर को हुई थी। 

हरमन ने कहा कि, "इस बात में कोई शक नहीं है कि उनकी टीम अच्छी है। वे यह भी जानते हैं कि भारत उन टीमों में से एक है जो उन पर बहुत कड़ा प्रहार कर सकती है। मुझे लगता है कि यह वास्तव में एक पॉजिटिव संकेत है। हम जानते हैं कि जब भी हम उनके खिलाफ खेल रहे हैं, हम उन्हें (ऑस्ट्रेलिया) किसी भी दिन, किसी भी समय मात सकते हैं। वे जानते हैं कि हम एक ऐसी टीम हैं जो वास्तव में अच्छी है। हम बस अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं। उन चीजों के बारे में बात करते रहें जो हमें उन्हें हराने में मदद करेंगी।"

वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 10 टीमें हिस्सा ले रही है। टीमों को 5-5 के दो ग्रुप में बांटा गया है। टीम इंडिया ग्रुप ए में है और उनके साथ ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका हैं। ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड है। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें