बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान, WPL में धमाल मचाने वाली इन दो खिलाड़ियों को मिला मौका

Updated: Tue, Apr 16 2024 13:22 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। इस दौरे के लिए महिला प्रीमियर लीग 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने वाली दो खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। ये दो खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की स्पिनर आशा शोभना और मुंबई इंडियंस की सजना सजीवन हैं, जिन्हें पहली बार राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है।

इस दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी और स्मृति मंधाना उनकी डिप्टी होंगी। भारत और बांग्लादेश के बीच ये सीरीज 28 अप्रैल से शुरू होगी और 9 मई तक चलेगी और सभी 5 मैच सिलहट के एसआईसीएस में खेले जाएंगे। पहला मैच 28 अप्रैल को, दूसरा 30 अप्रैल को जबकि तीसरा 2 मई को होगा। आखिरी 2 मैच क्रमशः 6 मई और 9 मई को होंगे। सभी मैच शाम 6 बजे से शुरू होंगे।

अगर शोभना की बात करें तो उन्होंने डब्ल्यूपीएल में खेले गए 10 मैचों में 15.42 की औसत से 12 विकेट लेकर आरसीबी के विजयी अभियान में शानदार योगदान दिया था। मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाली सजीवन ने पुणे में हाल ही में संपन्न इंटर-जोनल रेड-बॉल इवेंट में सेमीफाइनल में 74 रन बनाकर अच्छा प्रदर्शन किया और वो एक ऑफ स्पिनर भी हैं।

आरसीबी की एक अन्य स्टार खिलाड़ी श्रेयंका पाटिल भी टीम का हिस्सा हैं, जबकि दयालन हेमलता ने अक्टूबर 2022 में आखिरी बार खेलने के बाद टीम में वापसी की है। टीम में तेज गेंदबाजों में रेणुका सिंह ठाकुर, युवा तितास साधु और पूजा वस्त्राकर शामिल हैं। पिछले साल सफल डब्ल्यूपीएल के बाद भारत के लिए खेलने वाली बाएं हाथ की स्पिनर साइका इशाक भी टीम का हिस्सा हैं।

Also Read: Live Score

बांग्लादेश के खिलाफ 5 टी-20 मैचों के लिए भारत की टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दयालन हेमलता, सजना सजीवन, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, सायका इशाक, आशा शोभना, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें