IND vs SA: साउथ अफ्रीका से तीसरे वनडे में लोहा लेने के लिए भारतीय महिला टीम तैयार, सीरीज 1-1 की बराबरी पर

Updated: Thu, Mar 11 2021 20:53 IST
Image Source: Google

भारतीय महिला क्रिकेट टीम शुक्रवार को यहां भारत रत्न अटल विहारी वाजयेपी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीसरे वनडे मैच को जीतकर पांच मैचों की सीरीज में बढ़त लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

दक्षिण अफ्रीका ने पहले वनडे में भारत को आठ विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। लेकिन दूसरे वनडे में मेजबान टीम ने बेहतरीन वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है।

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 157 रनों का ही स्कोर बनाया, जिसे भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना (नाबाद 80) और पूनम राउत (नाबाद 62) के बीच दूसरे विकेट लिए हुई 138 रनों की साझेदारी के दम पर 28.4 ओवर में एक विकेट पर हासिल कर लिया।

तीसरे वनडे में भी भारतीय टीम मंधाना से उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी। मंधाना दो मैचों में 94.00 की औसत से अब तक 94 रन बना चुकी हैं और वह स्कोररों की लिस्ट में टॉप पर हैं। उनके बाद लारा गुडऑल 89 रनों के साथ दूसरे और और लिजेली ले ने अब तक 87 रन बनाए हैं।

गेंदबाजी में अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने पिछले मैच में 42 रन देकर चार विकेट चटकाए थे और वह दो मैचों में अब तक छह विकेट हासिल कर चुकी है। उनके अलावा दक्षिण अफ्रीका की शबनम इस्माइल चार विकेटों के साथ दूसरे और राजेश्चरी गायकवाड तीन विकेटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें