डरबन वनडे में भारत ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीकी टीम को 6 विकेट से दी मात

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

2 फरवरी, डरबन (CRICKETNMORE)। डरबन में खेले गए पहले वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया। कप्तान विराट कोहली की शतकीय पारी और रहाणे की अर्धशतकीय पारी ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को विकेट लेने का कोई मौका नहीं दिया। स्कोरकार्ड

कोहली 112 रन और रहाणे ने 79 रन का योगदान देकर भारत कोइ ऐतिहासिक जीत दिला दी। डरबन के मैदान पर वनडे में भारत की यह पहली जीत है। इसके अलावा कोहली ने भी साउथ अफ्रीका में अपना पहला शतक जमाया है।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

भारत की टीम ने 270 रन लक्ष्य को 45.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इससे पहले साउथ अफ्रीकी टीम ने 269 रन  8 विकेट पर बनाए थे। 

इसी के साथ मेहमान टीम ने छह वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। 

भारत की जीत में कप्तान विराट कोहली (112) के वनडे करियर के 33वें शतक, अजिंक्य रहाणे (79) के अर्धशतक के अलावा कुलदीप यादव (34-3) और युजवेंद्र चहल (45-2) की फिरकी की अहम भूमिका रही। कुलदीप और चहल ने दक्षिण अफ्रीका को 50 ओवरों में आठ विकेट पर 269 रनों पर सीमित कर दिया और फिर भारत ने कोहली-रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 189 रनों की साझेदारी के दम पर 270 रनों के लक्ष्य को 45.3 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर जीत के साथ सीरीज की शुरुआत की। 

इस जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस की 112 गेंदों में 11 चौके और दो छक्कों की मदद से खेली गई 120 रनों की पारी पर पानी फेर दिया। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत को रोहित शर्मा (20) और शिखर धवन (35) की जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत देने की कोशिश की, लेकिन रोहित मोर्ने मोर्कल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गए। गेंद ने उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लिया और हवा में गई जिसे क्विंटन डी कॉक ने लपक लिया। रोहित का विकेट 30 के कुल स्कोर पर गिरा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें