बांग्लादेश के खिलाफ गब्बर का बल्ला गरजा, भारत ने 6 विकेट से जीता मैच

Updated: Thu, Mar 08 2018 22:35 IST

8 मार्च, कोलंबो (CRICKETNMORE)। कोलंबो में खेले गए निदास ट्रॉफी के दूसरे टी- 20 में भारत ने बांग्लादेश को   विकेट से हरा दिया। भारत की टीम ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर ली। स्कोरकार्ड

भारत के तरफ से शिखर धवन ने कमाल किया और अपने टी- 20 इंटरनेशनल का छठा अर्धशतक जमाने में सफल रहे। धवन 55 रन बनाकर आउट हुए। भारत के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर कोई खास कमाल नहीं कर सके और 17 रन बनाकर आउट होकर पवेलियन पहुंचे।

भारत के तरफ से सुरेश रैना ने 27 रन का योगदान दिया तो ऋषभ पंत केवल 7 रन ही बना सके। आखिर में दिनेश कार्तिक 2 और मनीष पांडे 27 ने मिलकर भारत को जीत के द्वार तक पहुंचा दिया। 

भारत की यह बांग्लादेश पर टी- 20 इंटरनेशनल में छठी जीत है।

इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने गुरुवार को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में जारी निदास ट्रॉफी टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मैच में भारत के सामने 140 रनों की लक्ष्य रखा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और अपने पड़ोसी को 20 ओवरों में आठ विकेट पर 139 रनों पर सीमित कर दिया।

बांग्लादेश की ओर से लिटन दास ने सबसे अधिक 34 रन बनाए जबकि शब्बीर रहमान ने 30 रनों का योगदान दिया।

सौम्य सरकार (14) और अनुभवी तमीम इकबाल (15) ने बांग्लादेश को तेज शुरुआत देने का प्रयास किया लेकिन सौम्य को 20 के कुल योग पर युजवेंद्र चहल के हाथों कैच कराकर जयदेव उनादकट ने उनकी इस रणनीति पर पानी फेर दिया।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

तमीम खतरनाक हो सके थे लेकिन 35 के कुल योग पर शार्दुल ठाकुर ने उन्हें भी चलता कर अपनी टीम का काम आसान किया।

विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम (18) ने भी पैर जमाने की कोशिश की लेकिन विजय शंकर ने उन्हें ऐसा नहीं कर दिया और 66 के कुल योग पर विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया।

कप्तान महमुदुल्लाह (1) भी शंकर का शिकार बने। उस समय बांग्लादेश के कुल योग 72 रन था। इसके बाद लिटन ने शब्बीर के साथ मिलकर स्कोर 100 के पार पहुंचाया।

लिटन 107 के कुल योग पर युजवेंद्र चहल की गेंद पर सुरेश रैना के हाथों कैच हुए। लिटन ने 30 गेंदंो की पारी में तीन चौके लगाए।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

लिटन की विदाई के बाद मेहदी हसन (3) कुछ खास नहीं कर सके और 118 के कुल योग पर उनादकट का शिकार हुए। उनका कैच मनीष पांडे ने लपका। शब्बीर का विकेट 134 के कुल योग पर गिरा। उनादकट ने उन्हें कार्तिक के हाथों कैच कराया। शब्बीर ने 26 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया।

रुबेल हुसैन (0) 135 के कुल योग पर रन आउट हुए। तस्कीन अहमद आठ और मुस्ताफिजुर रहमान एक रन पर नाबाद लौटे। भारत की ओर से उनादकट ने तीन विकेट लिए जबकि शंकर ने दो सफलता हासिल की। ठाकुर और चहल को एक-एक विकेट मिला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें