दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पहली दफा किया ऐसा बड़ा कारनामा
8 फरवरी। भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी-20 में 7 विकेट से हरा दिया है। इस तरह से सीरीज 1- 1 की बराबरी पर पहुंच चुका है। भारत ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के तरफ से सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा ने बनाए।
रोहित शर्मा ने 50 रन की पारी खेली। ऋषभ पंत ने 40 रन और शिखर धवन ने 30 रन की पारी खेली। धोनी 19 रन बनाकर नाबाद रहे। आपको बता दें कि ऋषभ पंत ने चौका जमाकर भारत को जीत दिलाई।
इससे पहले न्यूजीलैड ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 158 रन बनाए थे। भारत के गेंदबाज क्रुणाल पांड्या ने गजब की गेंदबाजी की और 3 विकेट लेने में सफल रहे।
आपको बता दें कि यह पहली दफा है जब भारत को न्यूजीलैंड की धरती पर टी 20 में जीत हासिल हुई है।