विराट कोहली की कप्तानी में भारत बना सकता है शर्मनाक रिकॉर्ड,जो किसी की कप्तानी में नहीं बना !

Updated: Wed, Dec 18 2019 11:25 IST
Twitter

17 दिसंबर,ऩई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई में खेले पहले गए पहले मैच में एकतरफा मात खाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के सामने दूसरे वनडे में वापसी करने की चुनौती है। यहां एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को दोनों टीमें दूसरे वनडे के लिए उतरेंगी। पहले मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर विंडीज ने 1-0 की बढ़त ले ली है और अब उसकी नजरें सीरीज जीतने पर हैं। भारत के लिए चुनौती है इस मैच को जीत सीरीज में बने रहना।

इस मुकाबले में अगर टीम इंडिया हार जाती है तो यह पहली बार होगा जब भारत में वो पहली बार लगातार 5 वनडे मैच हारेगी। इस साल मार्च में भारतीय टीम को पांच मैच की सीरीज के आखिरी तीन वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

इसके बाद चेन्नई में खेले गए वनडे मैच में 8 विकेट की करारी शिकस्त मिली।

इसके अलावा 15 साल बाद ऐसा होगा जब भारतीय टीम लगातार दो वनडे सीरीज हारेगी। इससे पहले 2004 में ऐसा हुआ था। 

बता दें कि मार्च में खेली गई वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-2 के अंतर से मात दी थी। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें