पहले वनडे में मोहम्मद शमी की गेंदबाजी का जलवा, वनडे में बना दिया भारतीय वर्ल्ड रिकॉर्ड

Updated: Wed, Jan 23 2019 11:31 IST
पहले वनडे में मोहम्मद शमी की गेंदबाजी का जलवा, वनडे में बना दिया भारतीय वर्ल्ड रिकॉर्ड Images (Twitter)

23 जनवरी। न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को खेले जा रहे वनडे क्रिकेट मैच में मार्टिन गुप्टिल का शिकार करने के साथ भारतीय गेंदबाज ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। मैक्लेरेने पार्क मैदान पर जारी मैच में शमी ने गुप्टिल का विकेट गिराने के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय वनडे में सबसे तेजी से 100 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय होने की उपलब्धि हासिल की है।  स्कोरकार्ड

शमी ने इस क्रम में इरफान पठान को पीछे छोड़ दिया है। शमी ने 56वें वनडे मैच में विकटों का शतक पूरा करने का गौरव हासिल किया, वहीं पठान को यह मुकाम 59वें वनडे मैच में हासिल हुआ। 

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शमी ने न्यूजीलैंड के गेंदबाज ट्रैंट बाउल्ट के रिकॉर्ड की बराबरी की है। उन्होंने भी 56 मैचों में 100 विकेट अपने नाम किए। 

न्यूजीलैंड ने भारत को मैक्लेरेन पार्क मैदान पर जारी मैच में 158 रनों का लक्ष्य दिया है। शमी ने इस मैच में तीन विकेट हासिल किए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें