न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन का एलान, रहाणे की जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका

Updated: Sat, Oct 21 2017 18:18 IST
India's predicted playing XI for first ODI vs New Zealand ()

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत हासिल करने के बाद आत्मविश्वास से भरपूर भारतीय क्रिकेट टीम अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच 22 अक्टूबर से तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू हो जाएगी और इसका पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। 

इस सीरीज में कोहली की टीम दो लक्ष्य साथ लेकर चलेगी। पहला, न्यूजीलैंड पर जीत हासिल करना और दूसरा, आईसीसी की वनडे रैंकिंग में फिर से पहला स्थान हासिल करना। हाल ही में जारी आईसीसी की वनडे टीमों की रैंकिंग में साउथ अफ्रीका ने भारत को पीछे धकेलते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया। इस रैंकिंग में दोनों टीमों के अंक बराबर हैं, लेकिन दशमलव अंक के आधार पर साउथ अफ्रीका पहले स्थान पर है। जानिए पहले वनडे मैच में क्या होगी भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा

टीम इंडिया के पंसदीदा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े में भारतीय पारी की शुरुआत करेंगे। रोहित ने श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसे वह कीवी टीम के खिलाफ भी जारी रखना चाहेंगे। क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें

 

शिखर धवन

पारिवारिक कारणों के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए शिखर धवन दूसरे सलामी बल्लेबाजी की भूमिका निभाएंगे। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उनकी जगह अंजिक्या रहाणे ने रोहित के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की थी। रहाणे ने इस मौके का फायदा उठाते हुए शानदार पारी खेली। लेकिन धवन की वापसी के बाद अब उन्हें ये भूमिका निभाना मुश्किल है। क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

 

विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बल्ले से बेरंग दिखाई दिए कप्तान विराट कोहली इस सीरीज में कीवी गेंदबाजों की क्लास लगाने के लिए तैयार हैं। क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें

 

मनीष पांडे

नंबर 4 की पोजिशन भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए सिरदर्द बनी हुई है। इस नंबर पर खेलने की रेस में मनीष पांडे, अंजिक्या रहाणे और दिनेश कार्तिक शामिल हैं। लेकिन पहले वनडे मैच में मनीष को मौका मिलना पक्का है। ये सीरीज उनके लिए करो या मरो की तरह है, वर्ल्ड कप से पहले टीम में अपनी सीट पक्की करने के लिए उन्हें कीवियों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करना होगा।

 

 एमएस धोनी

पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर एमएस धोनी ने पिछले कई मैचों में मुश्किल परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन किया है। 2019 वर्ल्ड कप के लिए तैयार हो रही टीम इंडिया का वह अहम हिस्सा है। कीवी टीम के खिलाफ वह अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखेंगे।

 

केदार जाधव

केदार जाधव पिछले एक साल से भारतीय टीम का अहम हिस्सा है। निचले क्रम में विस्फोटक बल्लेबाजी करने के साथ-साथ जाधव अच्छे पार्टटाइम गेंदबाज की भूमिका भी निभाते हैं। गोल्डन आर्म के नाम से मशहूर हो रहे जाधव ने पिछले साल भारत दौरे पर आई कीवी टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी।

 

हार्दिक पांड्या

पिछले कुछ महीनों में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया का अहम हिस्सा बन गए हैं, ऐसा होना मुश्किल है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल ना किया जाए।

 

कुलदीप यादव औऱ यजवेंद्र चहल

ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में भारत की जीत में स्पिनर यजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने अहम किरदार निभाया था। तीनों ने मिडल ओवरों में कंगारू बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर टीम को अहम विकेट दिलवाए। टीम संयोजन के लिए दो ही स्पिनरों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। ऐसे में कप्तान कोहली चहल और कुलदीप को अंतिम 11 खिलाड़ियों में शामिल करेंगे। 

 

भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह

लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज विभाग की जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह बखूबी निभा रहे हैं। दोनों ही गेंदबाज नई गेंद के साथ-साथ अंतिम ओवरों में भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं। ऐसे में बिना किसी अप्रिय घटना के इन दोनों खिलाड़ियों का प्लेइंग इलेवन से बाहर नही किया जा सकता। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें